UP Politics: श्रावस्ती में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर जुबानी हमला किया. उन्होंने मुसलमानों की दुर्गति का कारण कांग्रेस, सपा और बसपा को बताया. उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों की सरकार में मुसलमानों के साथ छलावा हुआ. ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया सपा बीजेपी का डर दिखाकर मुसलमानों का पहले वोट लेती है. फिर सरकार बनने पर सपा के मुख्यमंत्री यादव जाति को बढ़ावा देते हैं. अखिलेश यादव की सरकार में थानाध्यक्ष यादव होते थे. 20 फीसद मुसलमान सिर्फ बाजा बजाता रह गया. उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शान में कसीदे गढ़े.


एनडीए गठबंधन में क्यों शामिल हुई सुभासपा?


ओम प्रकाश राजभर ने सुभासपा का एनडीए गठबंधन में शामिल होने की वजह आरक्षण बताया. उन्होंने कहा कि सुभासपा आरक्षण की वजह से पीएम मोदी के साथ है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी देश में आरक्षण लागू करने के लिए काम कर रहे हैं. बता दें कि सुभासपा प्रमुख वीरपुर में आज (शुक्रवार) जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव सुभासपा बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी. उन्होंने लोकसभा में हुई घटना की निंदा की.


ओम प्रकाश राजभर ने बताया आरक्षण है वजह


ओम प्रकाश राजभर ने कहा का संसद में सेंध मामले की जांच की जा रही है. श्रावस्ती पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ओम प्रकाश राजभर का स्वागत किया. ओम प्रकाश राजभर को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की आस है. कहा जा रहा है पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करना ओम प्रकाश राजभर की रणनीति का हिस्सा है. विपक्ष जातिगण जनगणना का मुद्दा जोर शोर से उठा रहा है. सभी जातियों का विकास करने के लिए जाति का आंकड़ा जरूरी बताया जा रहा है. विपक्ष बीजेपी सरकार को जातिगत जनगणना का विरोधी बताने में जुटा है. ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि पीएम मोदी आरक्षण पर काम कर रहे हैं. 


UP News: मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को मायावती ने बताया विवादित, बसपा सुप्रीमो ने दे डाली ये नसीहत