UP Politics: 'खुली आंखों से सपना देखना छोड़ दें', ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव को बताया दगा कारतूस
UP News: सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने सपा नेता शिवपाल यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अति बैकवर्ड समाज के लोग लगातार एनडीए से जुड़ रहे हैं जिससे यूपी में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो रहा है.
Om Prakash Rajbhar Taunt Shivpal Yadav: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा नेता शिवपाल यादव के बयान पर पलटवार किया है. सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव को दगा कारतूस बताते हुए कहा है कि वह दिन में खुली आंखों से सपना देखना छोड़ दें. पूरे देश में पीएम मोदी के पक्ष में प्रचंड लहर चल रही है.
इसके साथ ही सुभासपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा 50 सीट तो क्या 5 सीट भी नहीं जीत पायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है. अति बैकवर्ड समाज के लोग लगातार एनडीए से जुड़ रहे हैं जिससे यूपी में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो रहा है. हाल ही में सपा नेता शिवपाल यादव ने ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में फिर से शामिल होने पर बयान दिया था. सपा नेता ने कहा था कि ऐसे लोगों का कोई ठिकाना नहीं है. ये कब-कहां शामिल हो जाएं कुछ पता नहीं. इसके साथ ही सपा नेता ने दावा किया था कि वह जहां से चुनाव लड़ेंगे वहां से हारेंगे.
सुभासपा की बढ़ती लोकप्रियता से डरे हुए हैं
इससे पहले ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर भी शिवपाल यादव पर हमलावर है. अरुण ने ट्वीट कर लिखा है कि "चाचा शिवपाल यादव को मंच पर धक्का मारके भगाए गये थे. इसी लिए सपा के विरोध में PSPL बनी थी. डर दहशत नहीं था तो अपने चाभी पर क्यों नहीं लड़े बहुत तीसमार खां थे तो साईकिल से क्यों लड़े अपनी हैसियत पता था. इसी लिये नहीं लड़े, सुभासपा की बढ़ती लोकप्रियता से डरे हुए हैं, इसी लिए बढ़ती ताकत को पसंद नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा दूसरे ट्वीट में अरुण राजभर ने लिखा-"अखिलेश यादव 80 सीट जीत रहे थे मात्र 10 दिन में ही शिवपाल यादव 50 सीट पर आ गए. चुनाव नजदीक आते आते 0 पर आ जायेंगे."
सपा पूर्वांचल से साफ होगी
वहीं अरुण ने ट्वीट कर लिखा- "शिवपाल यादव पूर्वांचल में परिक्रमा कर लें. पूर्वांचल की जनता अब सपा के साथ जाने को कत्तई तैयार नहीं है. सपा ने जितना पूर्वांचल के किसानों, व्यापारियों, पिछड़ो, दलितों, अल्पसंख्यकों, वंचितों, गरीबों के साथ जो अन्याय किया है उसको पूर्वांचल की जनता भूली नहीं है, सपा पूर्वांचल से साफ होगी.