OM Prakash Rajbhar Attacks SP: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर सिधारी क्षेत्र के बेलनाडीह में जन चौपाल में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने बयान से सभी दलों को निशाने पर लिया. वहीं कई मामलों में अन्य दलों की तारीफ भी की लेकिन आने वाली राजनीति में वह किस तरफ जायेंगे इसका उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया. ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी को हालांकि कुछ ज्यादा ही निशाने पर लिया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश हमें दिशाविहीन बताते हैं जबकि हकीकत में वह खुद दिशाविहीन हैं. सरकार में रहते हुए उन्होंने पिछड़े वर्ग की अन्य जातियों के लिए कुछ नहीं किया है, पिछड़ों और दलितों के दो दुश्मन हैं एक समाजवादी पार्टी और दूसरी बहुजन समाज पार्टी दोनों को सिर्फ मुख्यमंत्री पद की चाहत रहती है. इन्हों दलितों पिछड़ों से मतलब नहीं रहता.


वहीं ओम प्रकाश राजभर ने सपा के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को साइकिल चोर की संज्ञा देते हुए कहा कि वह साइकिल चोर हैं उनको सभी साइकिल चोर ही नजर आते हैं. उनका बहुत पेट फूला हुआ है, वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के ऊपर निशाना साधा कहा कि 100 मुकदमे दर्ज हुए. अपराधी की पैरवी वह करते हैं लेकिन गरीब पिछड़ों की वह पैरवी नहीं करते हैं. सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में पता चल जाएगा कि ओम प्रकाश राजभर का क्या महत्व है.


उन्होंने कहा कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अगर सुभासपा समाजवादी पार्टी के साथ नहीं होती तो सपा तीसरे नंबर पर रहती. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर तीसरे नंबर पर ही रहेगी चाहे जितनी ताकत लगा लें. इसके साथ ही उन्होंने संभावना जताई कि विधानसभा लोकसभा चुनाव से पहले कई सपा विधायक पाला बदल सकते हैं. यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पर प्रहार करते हुए कहा कि अनिल राजभर लीडर नहीं लोडर हैं. लोडर अपने मालिक की मर्जी से बोलता है जबकि लीडर अपनी मर्जी का मालिक होता है.


 धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया


इसके साथ ही बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए संविधान में संशोधन की बात पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर ने देश के सभी धर्मों को समान माना है. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बुलडोजर की सरकार के रूप में जानी जाती है तो सपा की सरकार गुंडों को आगे बढ़ाती थी. कांग्रेस की सरकार गरीबों का हित करती थी और बहुजन समाज पार्टी कानून के राज के रूप में जानी जाती थी.


 नेताओं को बताया दो मुंहा सांप


इस दौरान ओमप्रकाश राजभर कांग्रेस के प्रति नरम रवैया अपनाए. उन्होंने कहा कि यह बड़ी पार्टी है कई सालों तक देश में इसका शासन रहा है. आज भी कई राज्यों में इस की सरकार है तो इसको अनदेखा क्यों किया जाता है. यह आज भी प्रभावशाली है. हालांकि उन्होंने इससे नजदीकियों को लेकर पत्ते नहीं खोले, समय का इंतजार करने को कहा. वहीं नेताओं को दो मुंहा सांप की भी संज्ञा दी कहा कि नेता अपने स्वार्थ के लिए कहीं भी जा सकते हैं. वही अपने बारे में कहा कि उनकी जांच अपनी राष्ट्रीय पार्टी है तो वह किसी के यहां क्यों जाएंगे. ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार पर तो सीधे नाम लेकर हमला नहीं बोला लेकिन सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग की बात कही. उन्होंने कहा कि लालू यादव संजय रावत जैसे विपक्षी नेताओं को पर सीबीआई जांच कर रही है. वही अभी कहा कि हिंदू ही हिंदू को सताता है, बड़ा भाई छोटे भाई को सताता है उसका हक नहीं देता है.


UP News: पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह को जान का खतरा, सीएम योगी से लगाई सुरक्षा की गुहार