UP News: वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सुभासपा अध्यक्ष ने एसडीएम ज्योति मौर्या को लेकर हो रहे विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. ओम प्रकाश राजभर ने ज्योति मौर्या का समर्थन करते हुए कहा कि "पुरुष करें तो रास लीला और महिला करे तो कैरेक्टर ढीला". इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओ की 50 प्रतिशत आबादी है और लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आधी सीट आरक्षित करवाऊंगा.


अखिलेश यादव को कहा घमंडी


इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को घमंडी बताते हुए कहा कि वह पहले समझौता करने का लहजा सीखें, वह मुझे बेवकूफ समझते हैं वह खुद बेवकूफ हैं. वहीं ओपी राजभर ने मायावती को कुशल शासक बताते हुए प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा चेहरा बताया. विपक्ष के गठबंधन और विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में और देश की राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा मायावती का है. सामान्य और ओबीसी वर्ग का प्रधानमंत्री बन गया है, दलित वर्ग का प्रधानमंत्री बनना बाकी है. दलित वर्ग में सबसे बड़ा चेहरा मायावती है, इनसे बड़ा चेहरा देश में कोई नहीं है.


पटना के गांधी मैदान में होगी महारैली


वहीं उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में वंचित शोषित जागरण महारैली करेंगे. यदि विपक्ष एकता बना रहा है तो मायावती, नीतीश कुमार, सोनिया गांधी, जयंत चौधरी, अखिलेश यादव और उसमें हमें (ओपी राजभर) भी ले लीजिए. ऐसे में 70 प्लस सीट लोकसभा में ही जीत जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को स्वागत योग्य बताया.


Azam Khan News: दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला आजम की मौसी ने दी कोर्ट में गवाही, 10 जुलाई को अगली सुनवाई