अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोकने पर ओपी राजभर की प्रतिक्रिया, सुभासपा अध्यक्ष हैं चिंतित
UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र जाने से रोकने को लेकर यूपी सरकार मंत्री ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Lucknow JPNIC: लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाने को लेकर आज शुक्रवार (11 नवंबर) को यूपी में जमकर बवाल हुआ. राजधानी लखनऊ से लेकर संगम नगरी प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र जाने वाले थे इससे पहले योगी सरकार ने गेट ढक दिया. अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी जाने से रोकने पर यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर प्रतिक्रिया समाने आई है.
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, राज्य सरकार उनकी (अखिलेश यादव) सुरक्षा को लेकर चिंतित है. बारिश का मौसम है और उस जगह (JPNIC) की सफाई नहीं हुई है, इसलिए कुछ भी हो सकता है. अगर वह कहते हैं कि भाजपा-एनडीए सरकार महान हस्तियों का सम्मान नहीं करती है, तो 4 बार सपा सत्ता में रही है - क्या वह सिर्फ एक तस्वीर दिखा सकते हैं जहां राजा सुहेलदेव या संत रविदास की मूर्तियाँ स्थापित की गई हों वह नहीं दिखा सकते. एनडीए सरकार में- वल्लभभाई पटेल, राजा सुहेलदेव और बीआर अंबेडकर की मूर्तियाँ स्थापित की गईं हैं. 'अभी वो पाकिस्तान का पानी पीकर आए हैं' और इसलिए उनको सिर्फ विरोध दिखता है उनको सरकार के काम नहीं दिखते हैं.
'टीन शेड लगाकर कुछ छिपाना चाह रही सरकार'
इधर JPNIC गेट ढकने पर पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि ये टीन शेड लगाकर सरकार कुछ तो छिपाना चाह रही है. कहीं ऐसा तो नहीं कि बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो. "हर वर्ष जय प्रकाश जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकट्ठे होते थे, ये कोई पहली बार नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि JPNIC बेचने की तैयारी हो, किसी को देना चाहते हो.
दरअसल राजधानी लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को उनके घर के बाहर रोककर जयप्रकाश नारायण स्मारक स्थल पर जाने से मना किया गया. इस दौरान वहां बैरिकेडिंग कर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी.
ये भी पढे़ं: बड़े भाई के खिलाफ लिखवाया था फर्जी मुकदमा, हाई कोर्ट ने 'कलयुगी भरत' कहते हुए सुनाया ये फैसला