Lucknow News: बसपा मुखिया मायावती (Mayawati) के ट्वीट को लेकर सुभासपा नेता अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में 4 जातियों की बात कही. उसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा और सामान्य वर्ग है. इसमें समाज के हर वर्गों को बराबर का अधिकार है. जब सामाजिक अधिकार और संविधान जातियों को एक नजर से देख रहा है. सपा को लेकर उन्होंने कहा कि और जो ये नेवला बनकर समाजवादी पार्टी को खा रहे हैं, वो आने वाले समय में समाजवादी पार्टी को पूरी तरह से खोखला बना देंगे.
अरुण राजभर ने कहा कि मुझे लगता है कि अब रामचरितमानस की एक चौपाई समाजवादी पार्टी को चारपाई पर लिटाकर पूरी तरह छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मायावती सही कह रही हैं कि इन मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए, चाहे वह शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई का मुद्दा होया जातिवादी जनगणना का हो और चाहे घरेलू बिजली बिल की माफी का मामला हो. इस चर्चा को ना करते हुए उन मुद्दों पर चर्चा की जा रही है जिनको अब जनता स्वीकार नहीं कर रही है. अब वर्ण व्यवस्था से देश नहीं चल रहा है, यह देश अब संविधान से चल रहा है.
'चौपाई पार्टी को चारपाई पर लेटाकर छोड़ेगी'
सुभासपा नेता अरुण राजभर ने कहा कि संविधान में दिए हुए अधिकारों को लेकर आपको जमीन पर जाकर संघर्ष करना चाहिए. आप उसके बजाय उन मुद्दों को उजागर कर रहे हैं, जिससके जनता का कोई सरोकार नहीं है. इसी के साथ सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग लोहिया जी के सिद्धांतों से भटक गए हैं, कांशीराम जी के विचारों से भटक गए हैं, यह अंबेडकर के रास्ते से भटक गए हैं जो विकास का रास्ता लेकर चलता है और अब वह धर्म का रास्ता और चौपाई का रास्ता लेकर चल रहे हैं. मुझे लगता है कि अब रामचरितमानस की एक चौपाई समाजवादी पार्टी को चारपाई पर लेटाकर पूरी तरह छोड़ेगी और उत्तर प्रदेश की जनता जीरो पर समेटकर 2024 में समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाकर दम लेगी.
एमएलसी के नतीजों पर ये कहा
अरुण राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ढिंढोरा पीट रही थी कि हम सारी सीट जीतेंगे और गिनती कर रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी समाप्त की ओर जा रही है. कल तक जो लोग ईवीएम पर आरोप लगाते थे. अब तो ईवीएम से भी चुनाव नहीं हुआ है बल्कि बैलेट पेपर से चुनाव हुआ है. बैलेट पेपर से भी समाजवादी पार्टी चुनाव हार गई है, इससे अंदाजा लग गया है कि जनता उनके साथ कितना खड़ी हो रही है.
यह भी पढ़ें:-
UP: BJP हुई और मजबूत, तो सपा का सपना चकनाचूर, MLC चुनाव के बाद ऐसे बदला विधान परिषद का समीकरण