UP Politics: सुभासपा ने शिवपाल यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर साधा निशाना, पूछा- 'भूल गए थे क्या रास्ता?'
Arun Rajbhar News: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे और पार्टी के प्रवक्ता अरुन राजभर ने सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव पर हमला बोलते हुए उनके एक पोस्ट को लेकर सवाल किया है.
![UP Politics: सुभासपा ने शिवपाल यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर साधा निशाना, पूछा- 'भूल गए थे क्या रास्ता?' SBSP Leader Arun Rajbhar Attacks On SP General Secretary Shivpal Singh Yadav asked a question UP Politics: सुभासपा ने शिवपाल यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर साधा निशाना, पूछा- 'भूल गए थे क्या रास्ता?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/fa3a87e0495edfadc17e1c8b994c655c1694526968832367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arun Rajbhar Attacks On Shivpal Yadav: उत्तर प्रदेश (UP) के मऊ (Mau) जिले की घोसी (Ghosi) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो चुका है. इसका रिजल्ट भी आ चुका है, जिसमें समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को हराया. इसके बाद भी सपा और बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुभासपा के नेताओं के बीच बयानबाजी और सोशल मीडिया पर वार जारी है. इसी कड़ी में अब सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे और पार्टी के प्रवक्ता अरुन राजभर ने सपा महासचिव पर उनके एक सोशल मीडियो पोस्ट को लेकर निशाना साधा है.
अरुन राजभर ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर शिवपाल यादव के एक पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उनसे पूछा है कि "भूल गए थे क्या रास्ता?" दरअसल शिवपाल यादव ने पोस्ट किया था, "पहले साल 2014, फिर 2017, फिर 2019 और इसके बाद साल 2022... अब आज के बाद आगे नया विहान नहीं, मार्ग अवसान की तरफ जाता दिख रहा है." शिवपाल यादव कहीं न कहीं पोस्ट में सपा और अखिलेश यादव से जो राजनीतिक दूरी बनी थी, उस तरफ इशारा कर रहे थे. इसे लेकर ही अरुन राजभर ने उन पर निशाना साधा.
'सपा का हर कार्यकर्ता नेता गुंडा है'
यह मामला यहीं नहीं रुका, जब सपा के एक समर्थक ने अरुन राजभर को उनकी एक पुरानी पोस्ट की याद दिलाई, जिसमें लिखा था, "सुबह का गुंडा अगर शाम तक बीजेपी ज्वाइन कर ले तो उसे गुंडा नहीं देशभक्त कहते हैं." इस बाद अरुन राजभर खामोश नहीं बैठे और सपा को लेकर एक और पोस्ट कर दिया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सपा का हर कार्यकर्ता नेता गुंडा है." फिलहाल अरुन राजभर के इन पोस्ट को लेकर 'एक्स' पर दोनों ही दलों के समर्थक कमेंट कर एक-दूसरे को जवाब दे रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)