UP Politics: शिवपाल यादव को लेकर ओम प्रकाश राजभर का सबसे बड़ा दावा, अखिलेश पर लगाया गंभीर आरोप
UP News: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पत्नी चुनावी मैदान में उतरी तब वह एसी छोड़ पाए, अपने भाई के लिए तो उन्होंने एसी छोड़ी नहीं.
Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पूर्वांचल में बड़ा चेहरा माने जाते हैं. कभी समाजवादी पार्टी के साथ रहे ओम प्रकाश राजभर इस समय पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे हैं. अब सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को लेकर अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव शिवपाल यादव को कुछ नहीं देंगे, महत्वपूर्ण पद तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का होता है वो पद तो देंगे नहीं. जब शिवपाल का समय था सीएम बनने का बनने नहीं दिया, जब राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का समय था तब खुद बन गए वह उन्हें कुछ नहीं देंगे.
पत्नी के चुनाव के लिए छोड़ दी AC
इसके साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि केवल विरोध करने के लिए विरोध करते हैं, नीति ठीक हो तो उसका विरोध नहीं होना चाहिए. बीजेपी जो मेहनत करती है उससे वो 80 में 80 सीट जीत ले तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. वहीं सुभासपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पत्नी चुनावी मैदान में उतरी तब वह एसी छोड़ पाए, अपने भाई के लिए तो उन्होंने एसी छोड़ी नहीं. इसके अलावा वह खतौली भी नहीं गए.
पेंशन का सत्यापन कागज पर नहीं धरातल पर होना चाहिए
हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने पेंशन योजना को लेकर कहा कि पेंशन का सत्यापन सिर्फ कागज पर नहीं धरातल पर होना चाहिए. क्योंकि अगर ऐसा हो तो इस तरह की शिकायत नहीं आएगी, एक दिन विभागीय मंत्री और प्रमुख सचिव, संबंधित अधिकारी, सिर्फ 10 गांव चेक करे फिर समस्या नहीं आएगी. जो भी घपलेबाजी हो रही है अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है.