Ramcharitmanas Row: 'यह लोग सत्ता के लिए एकदम से पागल हो गए', सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का सपा पर हमला
Ghazipur News: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब भी यह सत्ता में रहते हैं, तब उन्हें अन्य जातियों की याद नहीं आती है और जब सत्ता चली जाती है तब इन्हें लोग याद आते हैं.
Ramcharitmanas Controversy: राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव की जयंती कार्यक्रम में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पहुंचे और उनके साथ उनके विधायक बेदी राम भी रहे. इस कार्यक्रम में उन्होंने सुहेलदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और सभा को भी संबोधित किया. रामचरितमानस विवाद पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब यह लोग सत्ता में रहते हैं, तब यह सब चीजें उन्हें याद नहीं रहती हैं, यह लोग सत्ता के लिए एकदम से पागल हो गए हैं.
भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रमोशन में आरक्षण किसने खत्म किया. 4 सितंबर 2013 को हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया कि आरक्षण में 27 परसेंट लागू है, उसमें 12 जातियां लाभ उठा रही है. अन्य जातियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार हिस्सा दे. हाईकोर्ट ने आदेश दिया था उस वक्त भी सरकार समाजवादी पार्टी की थी. तब इन्हें याद नहीं आया फिर मायावती ने जिले का नाम ज्योतिबा फुले रखा, तब नाम समाजवादी पार्टी ने बदला.
'समाजवादी जातिवाद नहीं होते हैं'
सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब भी यह सत्ता में रहते हैं, तब उन्हें अन्य जातियों की याद नहीं आती है और जब सत्ता चली जाती है. तब इन्हें लोग याद आते हैं. शिवपाल यादव ने पिछले दिनों कहा था कि समाजवादी जातिवाद नहीं होते हैं, बल्कि समाजवाद होते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हाथी के 2 दांत होते हैं, एक दिखाने के और एक खाने के होते हैं.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब वह सत्ता में थे तो बनारस की पुलिस लाइन क्यों तोड़ी गई थी, उस समय 300 की भर्ती क्यों तोड़ी गई. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के साथ को लेकर उन्होंने कहा कि कभी-कभी जानबूझकर जहर खाया जाता है. बजट आजादी के बाद एक अनवरत प्रक्रिया है, इससे गरीब और अन्य लोग प्रभावित होते हैं क्योंकि जब वह दूध खरीदने जाएगा और उससे 3 रुपए ज्यादा मांगे जाएंगे, तो उसे गुस्सा आएगा.
यह भी पढ़ें:-