UP News: रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. अब इस मामले को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सपा ने 2022 के चुनाव के समय यह बात कही कि हम आपको सीट तब देंगे जब प्रत्याशी हमारे होंगे.
उन्होंने कहा कि जौनपुर के एक सीट से विधायक है जगदीश नारायण राय वह हमारी सीट से विधायक है लेकिन वह सपा का टोपी और झंडा अपनी गाड़ी पर लगाकर चलते हैं सपा की पर्ची काटते हैं. बेदी राम गाजीपुर की जखनियां सीट से सुभासपा पार्टी के विधायक है. बेदी राम के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज हैं. आपको बता दें इस मामले में बेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दूबे समेत 18 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 26 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है.
बेदी राम को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि मऊ के विधायक अब्बास अंसारी भी समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट हैं. दूध राम जो मेरी पार्टी से विधायक हैं वह कहां से आए हैं यह आप पता कर लीजिए. बेदी राम से भी पूछ लीजिए कि वह कहां से आए हैं. अखिलेश यादव और उदयवीर के सामने हमारी गठबंधन की ये बात तय हुई थी. उन्होंने कहा था कि 14 सीट पर वह अपना प्रत्याशी देंगे और तीन सीट पर हमारे प्रत्याशी लड़ेंगे. संडीला, शिवपुर और जहूराबाद, इन्हीं तीन सीटों पर हमारी पार्टी के लोग थे, इसमें एक एक प्रदेश अध्यक्ष , एक राष्ट्रीय महासचिव और एक हम राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बाकी 14 सीटों पाए उनके लोग लड़े थे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में CM आवास के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 6 साल से नहीं आया इस भर्ती का रिजल्ट