विधायक बेदीराम और विपुल दुबे को MP-MLA कोर्ट से बड़ा झटका, पेपरलीक मामले में आरोप तय
UP News: लखनऊ MP-MLA कोर्ट में विधायक बेदीराम और विधायक विपुल दुबे समेत सभी 18 आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे. इन सभी 18 आरोपियों पर कोर्ट ने आरोप तय किए हैं.
MLA Bedi Ram News: उत्तर प्रदेश के सुभासपा विधायक बेदीराम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे पर गैंगस्टर एक्ट के मामले में आरोप तय हुए है. विधायक बेदीराम और विपुल दुबे की डिस्चार्ज अर्जी एमपी-एमएलए कोर्ट ने खारिज की है. इन दोनों विधायकों पर लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरोप तय किए है. इस मामले में जल्द ही गवाही शुरू होगी.
बता दें कि साल 2006 में रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षा में सेंधमारी हुई थी. कृष्णा नगर कोतवाली में STF ने FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद सभी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल हुई थी. गैंगस्टर सहित अन्य मामले में चार्जशीट दाखिल हुई थी. अब देखना यह कि इस मामले में कोर्ट आने वाले समय में क्या फैसला सुनाएगा.
बता दें कि नीट पेपर लीक के बीच यूपी की जखनियां विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक बेदीराम का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में वह पेपर लीक के जरिए राज्यों में पैसे लेकर भर्ती कराने की बात करते हुए नजर आए थे. इतना ही नहीं उन्होंने वायरल वीडियो में दावा किया था कि उन्होंने 40-40 लोगों को नौकरी दिलाई है और उनके तार कई दूसरे राज्यों में भी जुड़े हुए हैं.
वहीं सुभासभा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से जब इस मामले में बात की गई थी तो उन्हें उन्होंने ये कहकर पल्ला छुड़ाने की कोशिश की इसका जवाब बेदीराम से ही मांगिए. इतना ही नहीं ओम प्रकाश राजभर ने तो बेदीराम को समाजवादी पार्टी तक का विधायक बता दिया था. इसके साथ ही इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार से कार्रवाई की मांग की थी. सूत्रों की मानें तो इस मामले में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी तलब किया था और बीजेपी आलाकमान भी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं था.
अब्दुल्ला आजम के पासपोर्ट मामले में फैसला रिजर्व, कोर्ट अगले हफ्ते सुना सकता है जजमेंट