UP Election: बीजेपी पर बरसे ओमप्रकाश राजभर, बोले- हमारी सरकार में होंगे 5 सीएम, 20 डिप्टी सीएम
Om Prakash Rajbhar in Jhansi: ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा है कि हम लोग अपने दम पर चुनाव (Election) लड़ने की तैयारी में है. हमारी सरकार में 5 सीएम और 20 डिप्टी सीएम होंगे.
Om Prakash Rajbhar Attack on BJP: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाने वाले ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने झांसी (Jhansi) में बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा (Bhagidari Sankalp Morcha) बनाया है, आने वाला कल अच्छा होगा. हम लोगों के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) डूबती हुई नैया है उस पर हमारा मोर्चा जाने को तैयार नहीं है. हम लोग अपने दम पर चुनाव (Election) लड़ने की तैयारी में है. हमारी सरकार बनते ही 5 सीएम और 20 डिप्टी सीएम 20 जातियों के होंगे.
जातिवार जनगणना कराएंगे
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार बनाकर 5 साल घरेलू बिजली का बिल माफ कर देंगे और अस्पतालों में गरीबों का इलाज मुफ्त में होगा. उन्होंने कहा कि एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा होगी साथ ही प्रदेश में जातिवार जनगणना कराएंगे. लोकसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण विचाराधीन है उसे लागू कराने का प्रयास होगा.
ध्वस्त है कानून व्यवस्था
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है. सरकार चाहे जितना बाजा बजा ले सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में फेल है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी वाशिंग मशीन है, जो अपराधी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करता है एक तरफ से गिरता है तो दूसरी तरफ से क्लीन होकर निकलता है.
ये भी पढ़ें: