UP News: जौनपुर (Jaunpur) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दो मुंहवाला नेता करार दिया है. इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि यह पार्टी को आगे नहीं ले जा पाएंगे.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की हालत ये है कि अब उसमें दो धड़ है. एक धड़ चाहता है कि समाजवादी चुनाव जीते तो वहीं दूसरा धड़ बीजेपी को जिताने के लिए और समाजवादी पार्टी को हराने में जुटा हुआ है.
अखिलेश की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था
दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जौनपुर के सितमसराय इलाके में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने निशाने पर सपा और बसपा को रखा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अभी संगठन ही नहीं बना पा रही है, तो चुनाव कैसे लड़ेगी. उनके राज में भी भ्रष्टाचार चरम पर था और मुसलमान अब समझ चुके हैं कि अखिलेश यादव डराकर उनसे सिर्फ वोट ले रहे हैं और उनके बारे में नहीं सोचते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी साधा निशाना
इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव अपरिपक्व नेता हैं, इसलिए उनकी नहीं बनती है. उन्होंने ये भी कहा कि सुहेलदेव पार्टी अपने दम पर आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं ओम प्रकाश राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि यह पार्टी को आगे नहीं ले जा पाएंगे. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की हालत ये है कि अब उसमें दो धड़ है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: 'सपा-बीजेपी के चेहरे BSP की नर्सरी से हुए तैयार', बीएसपी नेता विश्वनाथ पाल का बड़ा दावा