Auraiya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया (Auraiya) जिला के फफूंद थाना क्षेत्र के शीबूपुर गांव पहुंचे सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया तो वहीं मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद के आरोपों को लेकर किए गए सवालों पर भी ओम प्रकाश राजभर ने तीखे जवाब दिए. इसी के साथ सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने संजय निषाद पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए आरक्षण का क्या हुआ, क्या आरक्षण मिल गया?
सुहेलदेव पार्टी की तरफ से कोई भी विधायक नहीं बना, इस पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि टिकट तो दिया गया था, लेकिन जब जनता ने ही विधायक नहीं चुना तो उसमें हम क्या कर सकते हैं. वही संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने अरुण राजभर (Arun Rajbhar) पर भी आरोप लगाया था कि उन्होंने कश्यप समाज के लोगों को भिखमंगा कहा था, इस सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आरक्षण के नाम पर वोट मांगे जाते है और आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगना अलग बात है.
संजय निषाद पर जमकर साधा निशाना
संजय निषाद पर निशाना साधते हुए ओम प्रकाश ने कहा कि जिन मुद्दों पर संजय निषाद ने पार्टी बनाई, समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए आरक्षण का क्या हुआ, क्या आरक्षण मिल गया? अभी सदन खत्म हो गया है. इतना तेजी के साथ सदन चला है और सदन के अंदर मजबूती के साथ ओमप्रकाश राजभर ने सवाल उठाए हैं, चाहे वह फिर शिक्षा के बारे में सवाल हो या फिर चाहे रोजगार के बारे में हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैंने जातिगत जनगणना के सवाल पर बोला है.
यह भी पढ़ें:-