Om Prakash Rajbhar on Alliance: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2024 के चुनाव को देखते हुए अपनी पार्टी की मजबूती को लेकर आज गुरुवार (6 जुलाई) को ओमप्रकाश राजभर की उपस्थिति में गाजीपुर में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल रहे और ओमप्रकाश राजभर ने खुद 1-1 कार्यकर्ताओं के उनके द्वारा पिछले दिनों किए गए कार्यों के साथ ही बूथ सेक्टर जोन की बनाई गई टीम और उसमें हुए कार्य को लेकर समीक्षा की. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए ओपी राजभर अखिलेश यादव पर जमकर बरसे तो वहीं अपने बीजेपी से गठबंधन को लेकर इनकार किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को किस से गठबंधन करेंगे इसका खुलासा हो जाएगा.


गाजीपुर में उपचुनाव को अटकलों को लेकर कहा कि या सिर्फ फिजूल की चर्चा है. हमारा किसी भी दल के किसी भी नेता से बात नहीं हुई है उपचुनाव होने की अधिसूचना भी जारी नहीं हुई और उपचुनाव लड़ने का हल्ला हो गया है. उन्होंने कहा कि यही हाल हुआ कि राजा को पता नहीं मुसहरों वन बांट लिया.


अयोध्या में अखिलेश यादव के द्वारा बीजेपी के विधायकों के तोड़े जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा के चुनाव में जो हमने 16 सीट थी अगर मैं नहीं होता तो सभी विधायक उन्हीं के होते. उन्हीं के पार्टी के प्रत्याशी लड़े हम तो सिर्फ 4 सीट पर चुनाव लड़े वह कुछ भी कर सकते हैं. क्योंकि वह बहुजन समाज पार्टी को तोड़ चुके हैं आज भी बहुजन समाज पार्टी के विधायक उनके पास हैं जो उन्हें घसीटते हुए ले गए थे और उनकी पिटाई किए थे समाजवादी पार्टी के गुंडों ने उनकी पिटाई किया था.


वहीं शिवपाल यादव के द्वारा पिछले दिनों कहा गया कि मैं पार्टी को एक बार तोड़ चुका हूं इस पर जवाब देते हुए कहा कि वह तो खुद ही टूट चुके हैं दूसरे को क्या तोड़ेंगे. उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पार्टी बनाई और इतने मजबूत है कि समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को धोखा दे दिया.


ओमप्रकाश राजभर की तस्वीरें बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ वायरल हो रही हैं इस पर उन्होंने कहा कि वह सब पुरानी फोटो हैं. हमारे पत्रकार भाई बड़े मास्टर हैं, पुरानी फोटो लगा देते हैं और कहते हैं कि मुलाकात हो गई. उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर किसी नेता या किसी दल से कोई बात नहीं है उन्होंने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता मायावती सोनिया और नीतीश अखिलेश और जयंत हैं.


 महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर भी दिया बयान


राजभर ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ भी जाना पड़ेगा तो जाएंगे कोई बीजेपी के नाम से रजिस्ट्री थोड़े किया है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी से लोकसभा की 5 सीटों की जो मांग किया था आज भी उस पर टिके हुए हैं. उन्होंने बताया कि हम 32 लोकसभा सीटों पर काम किए हैं ऐसे में 32 लोकसभा में 5 सीट मांग रहे हैं तो क्या बुरा कर रहे हैं. महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों हमारे प्रधानमंत्री ने भाषण दिया था कि एनसीपी पर 70 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और वही आरोपी महाराष्ट्र में सरकार में शामिल हो गया कहां रह गई गारंटी.


7 अक्टूबर को करेंगे गठबंधन का एलान


कैबिनेट में जाने के सवाल पर कहा कि 20 साल राजनीति में हो गया क्या मैं कभी अपने मुद्दे से हटा हूं. पटना में सारे विपक्षी दल एक मंच पर दिखाई दिए लेकिन ओमप्रकाश राजभर नहीं दिखाई दी उस पर उन्होंने कहा कि हमें उस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला था अब हम शुरू करने जा रहे हैं. 7 अक्टूबर को गांधी मैदान पटना बिहार में वंचित समाज महारैली का कार्यक्रम किया जाएगा और वहीं अपने गठबंधन का एलान भी करेंगे.


स्वामी प्रसाद मौर्य को धर्मांतरण बयान पर दी प्रतिक्रिया


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा धर्मांतरण को लेकर दिए गए बयान की धर्मांतरण के लिए मठों के पंडित और पुजारी जिम्मेदार हैं कोई विदेशी ताकत नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि जब नेता लोग सत्ता में होते हैं तब इन्हें धर्मांतरण ना हिस्सेदारी दिखाई देती है और ना रामायण और महाभारत इन्हें दिखता है और जैसे ही सत्ता से बाहर होते हैं इन्हें सब कुछ दिखाई देने लगता है. जब सत्ता में होते हैं तो सूखी घास भी इनके चश्मे से हरा दिखती है.


शिवपाल यादव पर भी बोला हमला


अखिलेश यादव के विधायकों के तोड़े जाने पर कहा कि रहिमन चुप हो बैठिए देखिए उन्होंने कहा था कि मैं बीजेपी से समाजवादी पार्टी में लेकर आऊंगा विधानसभा चुनाव के दौरान आपने देखा कि कितने लोगों को लेकर आए. शिवपाल यादव ने ओमप्रकाश राजभर को चुनाव में हराने के लिए जहुराबाद आने की बात कही इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बलिया क्यों नहीं लड़ लेते हैं. हम 50,000 अपना वोट देंगे वह भी बता देंगे कि इन इन बूथों पर हम आपको इतना वोट हमारा मिलेगा. इसके बाद ही वह चुनाव हार जाएंगे. ओम प्रकाश को धमकी ना दें, वह खुद अपनी पार्टी बनाए थे और हिम्मत नहीं हुई कि एक भी सीट समाजवादी पार्टी से मांग लें. पार्टी मैंने भी बनाया था 16 सीट मैंने लिया और आज भी हमारे 6 विधायक विधानसभा में हैं.


सबसे सर्वोत्तम पार्टी बसपा और नेता मायावती


2024 के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे सर्वोत्तम पार्टी बसपा और नेता मायावती हैं. पीएम मोदी के वाराणसी आगमन पर कहा कि कोई बात नहीं है वह सौगात क्या देंगे सौगात तो यह है कि सामाजिक न्याय समिति का रिपोर्ट आज तक लागू नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कोई भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हो वह देश और प्रदेश के विकास के लिए काम करेगा. कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यह दुर्भाग्य है चंद्रशेखर ही नहीं जब अदालत में अपराधी मारा जाता है और हमारा जब जान बचाने के लिए जज भाग रहा और इससे बड़ा प्रमाण की आवश्यकता है.


Kaushambi Road: यूपी में पीडब्ल्यूडी का गजब कारनामा, झमाझम बारिश में ठेकेदार ने बनवा दी सड़क