Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में पिछले दिनों शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक ही परिवार के 5 लोगों की पिछले दिनों दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद राजनीतिक दलों के साथ-साथ मंगलवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हरामाऊ गांव में पहुंचे और पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी. इसके साथ ही भरण पोषण के लिए परिवार को 3 एकड़ खेती की जमीन भी प्रस्तावित कर दी गई है.
पिछले दिनों कानपुर देहात के हरामऊ गांव में देर रात नायक समाज के एक परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई थी कानपुर देहात में हुई इस दर्दनाक हादसे में पूरे प्रदेश को दहला दिया था. जिसके बाद अब यूपी अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य ओम प्रकाश नायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनके दर्द को साझा किया. इस दौरान उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही और कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल प्रभाव से पांच लाख की सहायता राशि दी जा रही है. वहीं भरण पोषण के लिए इस परिवार को 3 एकड़ भूमि खेती किसानी करने के लिए भी प्रस्तावित कर दी गई है.
पीड़ित परिवार को 5 लाख की सहायता राशि दी
भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना किसी भी परिवार के साथ ना हो इसको लेकर नायक ने कहा कि अधिकारियों को तमाम तरीके के दिशा निर्देश दिए गए हैं और अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे परिवारों को जरूर चिन्हित कर लिया जाए, जो झुग्गियों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं, क्योंकि गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा आग लगने के आसार होते हैं और ऐसे हालात में अगर कोई परिवार झुग्गी झोपड़ी में रह रहा है तो उसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए. इस परिवार को सरकारी सुविधाओं के तहत मिलने वाले आवास की व्यवस्था कर दी जाए ताकि ऐसे झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के साथ भविष्य में कोई भी हादसा ना हो सके.
आपको बता दें कि बीते शनिवार को कानपुर देहात के हरामाऊ गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक झुग्गियों में आग लग गई थी, जिसमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- CM Yogi Meets PM Modi: दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानें- क्या बात हुई?