चंदौली में शुरू हुआ स्केल अप टीकाकरण कार्यक्रम, डीएम और सीएमओ ने किया शुभारंभ
यूपी में टीकाकरण के लिए एक नए अभियान स्केल अप की शुरुआत की गई है. चंदौली में टीकाकरण के नए कार्यक्रम स्केल अप की शुरुआत नियामताबाद ब्लॉक के सरने गांव से की गई है. यहां बुजुर्ग, महिलाओं और पुरुषों ने टीका लगवाया.
चंदौली: किसी काम को दृढ़ इक्षाशक्ति और संकल्प के साथ किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यही प्रयास है कि सभी लोगों का टीकाकरण कराया जा सके जिससे कोरोना महामारी से लड़ा जा सके. इस पूरे कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में चंदौली के डीएम और सीएमओ बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. चंदौली में टीकाकरण के नए कार्यक्रम स्केल अप की शुरुआत नियामताबाद ब्लॉक के सरने गांव से की गई है.
भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास
यूपी में आज से टीकाकरण के लिए एक नए अभियान स्केल अप की शुरुआत की गई है. इसमें गांव की जनसंख्या और कितने लोगों का टीकाकरण हुआ ये नापा जाएगा. दरअसल, टीकाकरण को लेकर गांवों में लोगों के मन में कई प्रकार की भ्रांतियां पैदा हो गई हैं. इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए आज से गांव में स्केल अप के माध्यम से लोगों को जागरूक कर टीकाकरण किया जाएगा. नियामताबाद ब्लॉक के सरने गांव में स्केल अप का असर भी दिखा. यहां ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष टीका लगवाने के लिए लाइन में खड़े नजर आए.
दिखेगा असर
चंदौली में स्केल अप अभियान तीन ब्लॉक नियामताबाद, धानापुर और नौगढ़ में शुरू किया गया है. आने वाले समय में जिले के सभी ब्लॉक में इस तरह का कार्यक्रम कराया जाएगा. डीएम और सीएमओ ने टीकाकरण अभियान को लेकर जो प्रयास किया है उसका असर जरूर दिखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: