बीड़ी श्रमिकों के बच्चों को बढ़ाकर दी जाएगी स्कॉलरशिप, केंद्र सरकार की इस स्कीम से मिलेगा यूपी के चार लाख से अधिक छात्रों को फायदा
Scholarships In UP: केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप का फायदा यूपी के चार लाख से अधिक बीड़ी श्रमिकों के आश्रितों को मिलेगा. इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन. इस बार से स्कॉलरशिप की राशि भी बढ़ाई जा रही है.
Scholarship In UP For Beedi Worker’s Children: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बीड़ी श्रमिकों के आश्रितों को केंद्र सरकार (Central Government) की स्कॉलरशिप का फायदा अब कुछ बढ़ाकर मिलेगा. इसके तहत उन्हें अब पहले से ज्यादा राशि दी जाएगी. बीड़ी श्रमिकों (UP Beedi Workers) के ऐसे बच्चे जो पढ़ाई में अच्छे हैं लेकिन पैसों की तंगी के कारण शिक्षा जारी नहीं रख पा रहे, ऐसे छात्रों को इस स्कॉलरशिप (Central Government Scholarship For Beedi Worker’s Children) का लाभ मिलेगा. ये स्कॉलरशिप पहली से लेकर व्यावसायिक शिक्षा तक के लिए है. इससे लेबर वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन लखनऊ जोन के अंतर्गत आने वाले कुल 464513 कैंडिडेट्स को फायदा मिलेगा.
इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई –
डीटीवी सचिव रवि रंजन के मुताबिक प्री मैट्रिक वर्ग की स्कॉलरशिप के लिए 30 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के पहले फेज की जांच 16 अक्टूबर तक होगी तो दूसरे फेज की जांच 31 अक्टूबर तक की जाएगी.
वहीं पोस्ट मैट्रिक वर्ग में 31 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. इनकी प्रथम चरण की जांच 15 नवंबर और दूसरे चरण की जांच 30 नवंबर तक की जाएगी. इस स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarship.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
मिलेगी इतनी राशि –
नए निर्देश के मुताबिक पहली से चौथी क्लास के इन स्कॉलरशिप पाने वाले स्टूडेंट्स को 1000 रुपए मिलेंगे जबकि पहले 250 रुपए मिलते थे. 5वीं से 8वीं तक के छात्रों को 940 की जगह 1000 रुपए मिलेंगे. और छात्राओं को बी 500 रुपए की जगह समान रूप से राशि मिलेगी. क्लास 9वीं के छात्रों को 1140 और छात्राओं को 700 रुपए की स्कॉलरशिप मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर समान रूप से 2000 रुपए कर दिया गया है. 10वीं के छात्रों को 2000 रुपए और 11वीं और 12वीं के छात्रों को 3000 रुपए स्कॉलरशिप मिलेगी.
यह भी पढ़ें: