गाजियाबाद, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों का आतंक है। गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में स्कूल बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं। सुबह हुई इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान जीतेंद्र के रूप में हुई है जो इलाके का ही रहने वाला था।


गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर का पूरा मामला है, जहां पर जितेंद्र नाम के स्कूल बस ड्राइवर को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी गईं। बताया जा रहा है कि जितेंद्र स्कूल बस चलाता था।और बच्चों को लेने के लिए ही बस लेकर निकलने वाला था। उसी समय इस वारदात अंजाम दिया गया। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।



हालांकि सवाल यह भी उठ रहा है कि जब वह स्कूल बस चलाता था और बच्चों से भरी बस के दौरान अगर यह वारदात अंजाम दी जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बहरहाल सभी पहलुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इलाके में सुबह तड़के हुई इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।