औरेया, एबीपी गंगा। औरेया जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिधूना में तेज रफ्तार स्कूली बस अचानक पलट गई। हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। स्कूली बस बिधूना के रैपिड ग्लोबल स्कूल की बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल बच बच्चों को लेकर कुदरकोट एवं रुरुगज से अछल्दा रोड सरैया इलाके से आ रही थी। तभी, रफ्तार ज्यादा होने के कारण अछल्दा रोड सरैया पैट्रोल पम्प के पास बस गड्ढे में गिर गई। घायल बच्चों को स्थानीयों और पुलिस के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। घायलों में दो बच्चों को ज्यादा चोटें आई थी, जबकि बाकी बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।


बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आ रही थी। इसी वजह से उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि बस में तय मानक से ज्यादा करीब 50 बच्चे सवार थे। फिलहाल पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है।