लखनऊ, एबीपी गंगा। बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर ''स्कूल चलो अभियान'' को शुरु किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अनुपमा जायसवाल ने 800 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, यूनिफार्म, किताबें और जूते मोजे बांटे।


पहली बार बांटी गई खादी की यूनिफार्म
हली बार पायलट प्रोजेक्ट के तहत मोहनलालगंज के छात्र छात्राओं को खादी की यूनिफार्म बांटी गयी। प्रदेश के चार जनपदों के 7 विकास खंडों में इस साल से खादी की यूनिफार्म बांटी जानी है। लखनऊ, सीतापुर, मिर्जापुर और बहराइच के कुल 7 खण्डों में इसे वितरित किया जाएगा। इतना ही नहीं, इस साल से छात्र छात्राओं को एक यूनिफार्म स्काउट गाइड की भी दी जायेगी।


1.80 करोड़ के नामांकन का लक्ष्य
मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा की इस साल विभाग ने एक करोड़, 80 लाख छात्र छात्राओं के नामांकन का लक्ष्य रखा है। पिछले साल के मुकाबले यह 21 लाख अधिक है। इसके लिये 31 जुलाई तक प्रदेश भर में 'स्कूल चलो'' अभियान चलाया जायेगा।


कस्तूरबा विद्यालय को 12वीं तक करने की तैयारी
बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को अपग्रेड करके 12वीं तक की पढाई कराने का प्रस्ताव तैयार किया है। मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि कई छात्राएं आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं अगर आवासीय विद्यालय 12वीं तक हो जाएंगे तो छात्राएं 12वीं तक पढ़ाई करेंगी।


अब छात्र करेंगे टीचर्स की रेटिंग
पढाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए परिषदीय स्कूलों में अब छात्र टीचर्स की रेटिंग करेंगे। इसके लिए, विभाग प्रोफोर्मा बनाएगा। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने कहा की स्कूलों में लास्ट पीरियड में पीटी और खेलकूद अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा छात्र अपने शिक्षकों को पहचाने इसके लिए सभी क्लासरूम में टीचर्स के फ़ोटो लगाये जायेंगे। प्रार्थना सभा में सरस्वती वंदना होगी।


100 फीसदी उपस्थिति पर स्टूडेंट्स का होगा सम्मान
अपर मुख्य सचिव ने बताया की 100 फीसदी उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को बेसिक शिक्षा विभाग पुरस्कृत करेगा। साथ ही प्रत्येक जिले में अच्छा कार्य करने वाले 10 से 12 शिक्षकों का हर साल सम्मान होगा। कार्यक्रम के बाद मंत्री अनुपमा जायसवाल ने छात्र छात्राओं को मिड डे मील बांटा और स्कूल चलो अभियान की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


मुख्यमंत्री ने स्कूल चलो अभियान पर किया ट्वीट
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके सन्देश दिया की एक भी बच्चा छूट न जाये, हर बच्चा स्कूल में आये।





मुख्यमंत्री ने लिखा की 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान चलाया जायेगा। माता पिता से अनुरोध है की 6 से 14 साल तक के सभी बच्चों को स्कूल भेजें।