UP: सीएम योगी आज श्रावस्ती से करेंगे 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत, कम साक्षर जिलों पर रहेगी नजर
‘School Chalo Abhiyan’ To Begin Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्रावस्ती जिले से ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत करेंगे. इस मुहिम के तहत लो लिटरेसी रेट वाले जिलों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा.
‘School Chalo Abhiyan’ To Launch Today By CM Yogi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों 100 प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज से श्रावस्ती (Shravasti) जिले से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत करेंगे. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि 'स्कूल चलो अभियान' राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा के भविष्य को आकार देने और प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रयास होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कम साक्षरता दर वाले जिलों को प्राथमिकता देने और प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से लैस किए जाने के निर्देश दिए हैं.
श्रावस्ती जिले से होगी शुरुआत -
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री श्रावस्ती जिले से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत करेंगे. इस जिले की साक्षरता दर राज्य में सबसे कम है. इसके बाद बहराइच, बलरामपुर, बदायूं और रामपुर का नाम आता है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस अभियान से जुड़ें और सभी विधायक एक-एक स्कूल की जिम्मेदारी लें.
छात्रों को मिलें बुनियादी सुविधाएं -
योगी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को बुनियादी सुविधाएं जैसे - शौचालय, पीने का पानी, फर्नीचर और स्मार्ट कक्षाएं दी जाएं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सरकारी स्कूलों में परिवर्तन के लिए सरकारी स्कूलों के पूर्व छात्रों और निजी फर्मों के साथ सहयोग करने के लिए एक अभियान चलाने को कहा है. उन्होंने ये भी बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग को अभियान के लिए कमर कसने और सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: