गांधी जयंती पर स्कूली बच्चों ने समाज को दिखाया आईना, प्लास्टिक के बहिष्कार का लिया संकल्प
प्रयागराज में बच्चों ने गांधी जयंती पर बापू को नमन करने के बाद अब कभी भी प्लास्टिक का टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली है।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संगम नगरी प्रयागराज के एक स्कूल के बच्चों ने अनूठी शपथ ली। सीबीएसई बोर्ड के इस स्कूल के बच्चों ने बापू के विचारों से प्रेरणा लेते हुए प्लास्टिक के लंच बॉक्स और वाटर बॉटल के बहिष्कार की शपथ ली और भविष्य में स्टील के बोतल व टिफिन इस्तेमाल करने का संकल्प लिया।
शपथ लेने वाले बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए इसकी शुरुआत अपने स्कूल बैग से की है। बच्चों ने गांधी जयंती पर बापू को नमन करने के बाद अब कभी भी प्लास्टिक का टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली है।
प्रयागराज के चौफटका इलाके में संचालित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर बापू की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया गया तो साथ ही उनके आदर्शों व विचारों को अपनाने का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर पोस्टर, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताएं भी हुईं। गांधी जयन्ती समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण स्टूडेंट्स द्वारा ली गई स्वच्छता व प्लास्टिक से बने सामानों के बहिष्कार की शपथ रही।
बच्चों ने संकल्प लिया कि देश को प्लास्टिक फ्री करने के अभियान में अपना सहयोग देने के लिए वह प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल का इस्तेमाल कतई नहीं करेंगे। स्कूल के प्रबंधक राजीव मिश्र के मुताबिक उनके विद्यालय में गांधी जयन्ती के मौके पर प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। बच्चों को प्लास्टिक की टिफिन व बॉटल का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ टीचर अर्चना पांडेय ने दिलाई। मासूम बच्चों की यह मुहिम बेपरवाह बने समाज के लिए आइना है।