मेरठ के कमिश्नरी चौक पर स्कूली बच्चों ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया है. बच्चों का कहना है कि जीवन सुरक्षित रखने के लिए सड़कों पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.


स्कूली बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां और बैनर लेकर सड़कों पर मार्च किया. लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने वाले इन बच्चों का कहना है कि सभी लोग जब भी सड़क पर निकले तो यातायात नियम का पालन जरूर करें क्योंकि इससे वह भी सुरक्षित रहेंगे और उनका परिवार भी. बच्चों के इस जागरूक अभियान ने यह साबित कर दिया है कि कभी-कभी बच्चे भी बड़ों को वो सीख दे जाते हैं जिसकी जरूरत हम सबको होती है.


प्रदेश में हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में 65 मौतें
उत्तर प्रदेश में हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 65 मौतें होती हैं. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. 21 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया था. सड़क सुरक्षा माह के दौरान प्रदेश भर में जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा था, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें रोकी जा सकती हैं, बस थोड़ी सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. 20 फरवरी तक हर जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें परिवहन, गृह, स्वास्थ्य विभागों के साथ ही स्कूल कॉलेज शामिल होंगे. हाई स्पीड भी सड़क दुर्घटना का कारण बनती है. इसी तरह हाइवे पर अवैध अवरोध भी दुर्घटना का कारण है. इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाना या वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना आदि छोटे-छोटे कई कारण हैं, जिससे होने वाली दुर्घटनाओं से परिवार व समाज को बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.


ये भी पढ़ें-
यूपी पंचायत चुनाव पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश, 17 मार्च तक किया जाए आरक्षित सीटों का निर्धारण

कुंभ में साधु संतों को अबतक नहीं मिली जमीन, दी आंदोलन की धमकी, मेला प्रशासन ने बताई ये वजह