Rainy Day in Bareilly:  कोरोना की रफ्तार कम होने की वजह से यूपी की योगी सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. आज से छठी कक्षा से आठवीं तक के स्कूल खोल दिये गए हैं. अब उन स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी. वहीं, 9वीं क्लास से 12 तक के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं, जबकि क्लास एक से पांचवीं तक के स्कूल एक सितंबर से खोल दिये जायेंगे. 


बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी


बरेली में आज ज्यादातर स्कूलों में बरसात की वजह से छुट्टी कर दी गई या फिर ज्यादातर शिक्षकों की पीईटी की परीक्षा में ड्यूटी लगी होने की वजह से स्कूल कल से खुलेंगे. बरेली का जीजीआईसी स्कूल भी कल से खुलेगा. दरअसल, बरेली में बीती रात से रुक रुक कर बरसात हो रही है. जिस वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जीजीआईसी की वाइस प्रिंसिपल का कहना है कि, आज पीईटी का एग्जाम है इसलिए सभी शिक्षकों की ड्यूटी उसी में लगी है, जिस वजह से स्कूल की छुट्टी कर दी गई है.


दो पालियों में लगेंगी क्लास


कल से क्लास 6 से लेकर 12 तक की सभी क्लास कोरोना नियमों के तहत 2 पालियों में लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि, अभी तक बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी. वहीं, स्कूल आई छात्राओं को पहले से ये जानकारी नहीं दी गई कि, आज स्कूल बंद रहेगा. इस वजह से छात्रायें स्कूल पहुंच गई. जहां पता चला कि, आज छुट्टी है. फिलहाल स्कूल खुलने से बच्चों में उत्साह नजर आ रहा है. हालांकि, अभी जो हालात है उससे ऐसा लगता है की अभी सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी लोगों को डरा रही है. 



ये भी पढ़ें.


Gorakhpur Flood: नदियां उफनाईं, 113 गांव घिरे, मवेशियों संग बंधे पर आ गई पूरी गृहस्‍थी