UP School Closed: गोरखपुर के स्कूलों में 13 जनवरी तक रहेगी छुट्टी, भीषण ठंड के चलते लिया फैसला
Gorakhpur School News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और आसपास के जिलों में इस समय जबरदस्त कोहरा और ठंड पड़ रही है. जिसे देखते हुए 13 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी का फैसला लिया गया है.
Gorakhpur School Closed: उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके ठंड और घने कोहरे के कारण कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. अब गोरखपुर में भी भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने क्लास 1 से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल-कॉलेजों को 11 से 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.
जिलाधिकारी ने आदेश में कहा कि वर्तमान ठंड और शीत लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य हित के दृष्टिगत सभी बोडों के जनपद में संचालित राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त व स्व० वित्त पोषित समस्त विद्यालयों में कक्षा-पूर्व प्राथमिक के साथ ही कक्षा 1 से 12 तक दिनांक 11 जनवरी से 13 जनवरी, 2024 तक पठन-पाठन कार्य बन्द रहेगा. जिन स्कूलों में प्रैक्टिकल / प्री बोर्ड परीक्षा संचालित है, उन स्कूलों में विद्यार्थियों को कक्षा में ही बैठाकर परीक्षा कराया जाय. बाहर या खुले में विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जायेगा.
गोरखपुर में स्कूलों के लिए ये आदेश जारी
आदेश में कहा गया कि विद्यार्थियों को ठंड से बचाव के लिए प्रत्येक कक्षा में तापमान सामान्य बनाये रखा जाय, जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा. जहां सम्भव हो वहां विद्यालय प्रबन्धन द्वारा कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा सकता है. इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.
यूपी में लगातार नीचे गिर रहा पारा
उत्तर प्रदेश में इस समय जबरदस्त कोहरा और ठंड पड़ रही है. इसके चलते कई जगहों पर एक्सीडेंट देखने को मिल रहे हैं. लगातार पारा नीचे गिर रहा है, जिसके चलते ठंड भी बढ़ती चली जा रही है. इससे पहले भी घने कोहरे और ठंड के चलते स्कूलों को बंद किया गया था. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूल संचालकों के द्वारा इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. गोरखपुर के अलावा राज्य के और भी कई जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-