वाराणसी, एबीपी गंगा। यूपी में गर्मी का प्रचंड प्रहार जारी है। पूर्वांचल में आसमान से बरस रही आग ने लोगों को दुश्‍वारी बढ़ा दी है। गर्मी का असर सामान्य जीवन पर भी पड़ने लगा है। अत्‍यधिक गर्मी को को देखते हुए वाराणसी में अब अग्रिम आदेश तक समस्त विद्यालयों की कक्षा आठ तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है। अमूमन सरकारी विद्यालयों में अवकाश 20 मई को होता था मगर मौसम की तल्‍खी को देखते हुए दस दिन पूर्व ही अवकाश घोषित होने से अब स्‍कूलों के जुलार्इ में ही खुलने की उम्‍मीद बची है।


निर्देश जारी


शुक्रवार को जिलाधिकारी वाराणसी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी और लू की वजह से जनपद में संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त/सीबीएसई एवं आईसीएससी बोर्ड से संचालित स्‍कूल (नर्सरी से कक्षा- 8तक) अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। केवल मतदान केन्द्र वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ही उपस्थित रहकर बूथ की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।



गर्म है मौसम का रुख


मौसम विज्ञानियों के अनुसान पूर्वांचल में मौसम अपनी गति से सक्रिय है। पश्चिमी विक्षोभ या किसी अन्‍य प्रकार से बादलों की सूरत न बनने से आने वाले दिनों में भी सूरज की तपिश बरकरार रहने की आशंका जतार्इ जा रही है। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से चार डिग्री अधिक था। वहीं न्‍यूनतम पारा 27.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्‍य से दो डिग्री अधिक रहा।


लपट कर रही है परेशान


आर्द्रता अधिकतम 30 और न्‍यूनतम 17 फीसद दर्ज किया गया। इस प्रकार अधिकतम और न्‍यूनतम दोनों ही तापमान इस समय सामान्‍य से अधिक होने से लू की स्थितियां बन रही हैं। दिन चढ़ते ही आसमान से बरसती आंच से लोग झुलस रहे हैं तो दोपहर बाद सड़कों से उठती लपट की स्थिति को देखते हुए लोग दोपहर में निकलने से अब परहेज करने लगे हैं।