लखनऊ, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के साथ ही कड़ाके की ठंड की वजह से उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को 24 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 25 को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। इस कारण शिक्षण संस्थान अब 26 दिसंबर को खुलेंगे। राज्य के लगभग एक दर्जन से ज्यादा शहरों में इंटरनेट 23 दिसंबर को बंद रहेगा। बंद की गई इंटरनेट सेवा 23 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद शुरू होगी।


पहाड़ों पर हो रहे हिमपात के बाद मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। कोहरे के साथ गलन भी लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरा बढऩे के साथ गलन से राहत नहीं मिलेगी। इसी कारण प्रदेश के सभी स्कूलों में 24 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया है।


राजधानी लखनऊ के नर्सरी के स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षण संस्थाओं में ठंड के चलते 24 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी देते हुये कहा कि ठंड के चलते ऐसा किया गया है। सूत्रों का कहना है कि राजधानी में हुए बवाल के चलते शासन के निर्देश पर ऐसा किया गया है। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के बाद शिक्षण संस्थान अब 26 से खुलेंगे। इस आदेश के कारण लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 23 और 24 दिसंबर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। कुलपति एसके शुक्ला ने बताया कि यूनिवर्सिटी खुलने के बाद परीक्षाओं की तिथि की घोषणा होगी।