शीतलहर की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठंड की वजह से 20 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
उत्तर प्रदेश में ठंड की वजह से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। प्रदेश सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों को अगले 2 दिन तक बंद रखने का आदेश दिया है।
लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप जारी है। सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को आगामी 20 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि ठंड एवं शीतलहर की वजह से प्रदेश के 12वीं तक के सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार और शुक्रवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों से कहा गया है कि वे बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कार्यक्रम पुनः निर्धारित करें।
Uttar Pradesh Government: All schools in the state to remain closed on December 19 and 20 owing to cold weather. pic.twitter.com/QQHmeJfeX1
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2019
गौरतलब है कि, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर अपने-अपने यहां स्कूल-कॉलेज 2 दिन बंद रखने के आदेश दिए थे। यूपी के कई कई इलाके इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा, गोरखपुर, फैजाबाद, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी तथा मेरठ मंडलों में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है।