लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीते कुछ दिनों में यहां लगातार अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला पारा थाना क्षेत्र की है. यहां कुछ बदमाशों ने गोली मारकर एक शख्स की जान ले ली. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. गोलीबारी में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. मृतक काम नाम वीरेंद्र बताया जा रहा है. वीरेंद्र डीके पब्लिक स्कूल का प्रबंधक था.


वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


अजीत सिंह की हत्या
गौरतलब है कि इसी हफ्ते हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी था. फायरिंग के दौरान अजीत सिंह का एक साथी मोहर सिंह भी घायल हुआ है.


ये भी पढ़ें:



बुलंदशहर शराब कांड का मुख्य आरोपी कुलदीप गिरफ़्तार, अबतक 5 लोगों की हुई मौत


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डॉल्फिन को पीट पीटकर मार डालने का वीडियो, तीन गिरफ्तार