School Reopen in Prayagraj: यूपी में नौवीं और उससे ऊपर की क्लास के बच्चों के स्कूल आज एक बार फिर से खुल गए हैं. यह स्कूल तकरीबन पांच महीने के बाद खुले हैं. संगम नगरी प्रयागराज में आज पहले दिन कोविड प्रोटोकॉल के साथ बच्चों को स्कूलों में एंट्री दी गई और क्लास रूम में उनकी पढ़ाई की जा रही है. स्कूल आने को लेकर तमाम स्टूडेंट्स खासे उत्साह में नजर आए. हालांकि बड़ी संख्या में अभिभावकों और स्टूडेंट्स के मन में अब भी हिचक है और यही वजह है कि आज पहले दिन स्कूलों और क्लास रूम में कम बच्चे ही नजर आए.


प्रयागराज के राजापुर इलाके में विद्या भारती द्वारा संचालित रानी रेवती देवी स्कूल में गेट पर ही सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम किए गए हैं. यहां दो गज की दूरी के साथ ही बच्चों को एंट्री दी जा रही है. सभी के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया है. स्कूल के टीचर मनोज गुप्ता ने बताया कि विद्यालय अभी दो पालियों में चलेगा. असेंबली और क्लास रूम के बाहर लंच नहीं होगा. 


विद्यालय की टीचर ऋचा गोस्वामी के मुताबिक आज पहले दिन सब्जेक्ट की पढ़ाई से पहले बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें एक बार फिर से जरूरी नियमों की जानकारी दी गई. हालांकि तमाम स्टूडेंट्स ने यह कहा कि कोरोना को लेकर उनके मन में डर व हिचक है, लेकिन पढ़ाई की मजबूरी के चलते उन्हें यह खतरा मोल लेते हुए स्कूल आना पड़ा है. दूसरी तरफ़ स्टूडेंट्स का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसी वजह से वह स्कूल आने को तैयार हुए हैं. 


स्कूलों में आज स्टूडेंट्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला


अभिभावकों का भी कहना है कि वह भी तीन-चार दिन स्कूलों के हालात को देखें और समझेंगे उसके बाद ही अपने बच्चों को स्कूल में ऑफलाइन तौर पर पढ़ाई करने के लिए भेजेंगे. कोरोना की दूसरी लहर से उबरने के बाद संगम नगरी प्रयागराज में भी आज से नौवीं और उससे ऊपर की क्लास के स्कूल एक बार फिर से खुल गए हैं. प्रयागराज के स्कूलों में आज स्टूडेंट्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बच्चों की संख्या कम जरूर है, लेकिन ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने पर बच्चे काफी खुश और उत्साहित नजर आए. 


स्टूडेंट्स ने आज स्कूल खुलने पर ख़ास गीत गाया


प्रयागराज के रानी रेवती देवी स्कूल में तो टीचर्स और स्टूडेंट्स ने आज स्कूल खुलने पर ख़ास गीत गाया. स्कूल ने इसके लिए खास तौर पर एक गीत तैयार किया था. गीत के बोल हैं- नई सुबह होने को आई फिर स्कूल खुले हैं. टीचर्स और स्टूडेंटस ने इस स्पेशल सॉन्ग के जरिए अपनी खुशी को बयां किया. स्कूल परिसर में यह गीत काफी देर तक गूंजता रहा. स्कूल के टीचर मनोज गुप्ता और रिचा गोस्वामी के मुताबिक बच्चों के मन की हिचक को दूर करने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए इस खास गीत को तैयार किया गया है.


यह भी पढ़ें-


यूपी: दबंग प्रधान ने दी तालीबानी सजा, जमीन विवाद में तीन युवकों को रस्सी से बांधकर पीटा, पुलिस ने बचाई जान


धर्मांतरण मामला: लापता छात्रा के वीडियो से आया ट्विस्ट, कहा- मर्जी से किया धर्म परिवर्तन, इस्लाम में मेरी आस्था