सहारनपुर, एबीपी गंगा। देश में हैदराबाद, उन्नाव जैसी घटनाओं से जहां छात्राएं व युवतियां भयभीत हैं, दूसरी तरफ सहारनपुर में शनिवार को एक स्कूली छात्रा को थाने की जिम्मेदारी दी गई। आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना नकुड प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य सहित 35 छात्राओं द्वारा थाना नकुड का भ्रमण किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी द्वारा छात्रों को थाने की कार्यशैली से अवगत कराया गया और छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधित डायल 1090, डायल 112 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।



साथ ही कक्षा सात की छात्रा शहनुमा मलिक को एक दिन का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया, वहीं छात्रा शहनुमा मालिक के पास शिकायत लेकर आए शहजाद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम नवाजपुर थाना नकुड जिला सहारनपुर की समस्या सुनकर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया गया।


वहीं एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली छात्राओं में सुरक्षा का भाव जाग्रत करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी नकुड सुशील कुमार सैनी द्वारा स्कूली छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया। इसके अलावा एक छात्रा को प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड का कार्यभार दिया गया।



वहीं छात्रा द्वारा आमजन की समस्या सुनी गई और उनके निस्तारण के लिए आदेश दिए गए। शासन द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसी को देखते हुए एक स्कूली छात्रा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया जिससे कि छात्राओं में डर का भाव न रहे।