एबीपी गंगा, महोबा। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत सरकार भले ही नोनिहालो की शिक्षा को लेकर गंभीर हो लेकिन जब शिक्षक ही शिक्षा के मंदिर को मौज मस्ती का अड्डा बना रहे हों तो ऐसे में नोनिहालो का भविष्य कैसा होगा। कुछ ऐसे ही मामले को दर्शाता एक वीडियो यूपी के महोबा जिले से वायरल हो रहा है। वीडियो में कन्या प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं सपना चौधरी के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। फिलहाला, वायरल वीडियो के मामले में बेसिक शिक्षा परिषद ने चारों लोगों को सस्पेंड कर दिया है।


दरअसल, कबरई विकास खंड कन्या प्राथमिक विद्यालय, काली पहाड़ी के प्रिंसिपल केशव प्रजापति विद्यालय की दो शिक्षिकाओं निधि गुप्ता और सरिता के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। जब वायरल वीडियो के मामले पर ब्लॉक की एवीएसए क्षमा पांडेय से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया है। हालांकि, उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात जरूर कही।


महोबा के बीएसए महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल, चारों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। चारों के खिलाफ जांच चल रही है, अगर दोषी पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।