Etawah Lpg Cylinder School Van Seized: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले में मासूम बच्चो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है. अवैध और खतरनाक तरीके से एलपीजी सिलेंडर लगी वैन से बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल तक ढोने का काम किया जा रहा है. एक दर्जन से अधिक अवैध एलपीजी सिलेंडर लगी स्कूली वैन को एआरटीओ ब्रजेश कुमार (Brajesh Kumar) ने सीज कर दिया है. एआरटीओ ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों पर खासतौर पर एलपीजी सिलेंडर लगाकर चल रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराने की बात कही है. 


वैन चालकों में मचा हड़कंप
इटावा में एलपीजी सिलेंडर लगे वाहनों से मासूम बच्चों को स्कूल लाने और घर ले जाने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. जिसपर एआरटीओ बृजेश कुमार यादव ने शहर में चेकिंग अभियान चलाकर आधा दर्जन वहानों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद वैन चालकों में हड़कंप मच गया है.


सड़क सुरक्षा के लिए किया जा रहा है जागरूक
परिवहन विभाग की ओर से लगातार अवैध रूप से संचालित वहानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए लगातार लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.


अभिभावकों से की गई ये अपील
एआरटीओ ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों पर खासतौर पर एलपीजी सिलेंडर लगाकर चल रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एआरटीओ ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने बच्चों को एलपीजी सिलेंडर लगे वाहनों से स्कूल ना भेजें. भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है, ऐसे में एलपीजी सिलेंडर लगे वाहनों में कभी भी हादसा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें: 


Auraiya News: औरैया नवोदय की वायरल चिट्ठी का स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया सच, कहा- अब ऐसा नहीं होता


Unnao News: अपनी बदहाली पर रो रहा है उन्नाव का जिला महिला अस्पताल, महीने भर से खराब पड़ी है खून जांचने की मशीन