यूपी में फिर दिखेगी स्कूलों में बच्चों की चहल पहल, कल से खुल जाएंगे क्लास 6 से 8वीं तक के विद्यालय
कोरोना के घटते मामलों के बाद अब सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. वहीं, स्कूल में बच्चों के लिये एसओपी भी जारी कर दी गई है. जिसका पालन करना अनिवार्य होगा.
लखनऊ: मार्च 2020 के बाद एक बार फिर से स्टूडेंट्स की लाइफ पुराने ट्रैक पर लौट आयी है. प्रदेश में आज से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय पूरी तरह वैसे ही शुरू हो गए जैसे कोरोना काल के पहले चलते थे. यानी अब ऑनलाइन और ऑफ लाइन क्लासेज का विकल्प खत्म हुआ. आज से विद्यालय जिस मोड में पढ़ा रहे वैसे पढ़ना होगा. साफ मतलब है कि अब स्कूल जाकर ही पढ़ाई होगी. इसका असर आज स्कूलों में अटेंडेंस पर भी देखने को मिला.
डरे हुये हैं पैरेंट्स
कक्षा 9 से 12 तक के जो स्टूडेंट्स अब तक ऑनलाइन क्लासेज कर रहे थे वो भी अब विद्यालय आने लगे. हालांकि, विद्यालय आने को लेकर स्टूडेंट्स एक्साइटेड हैं तो कई के पेरेंट्स डरे हुए हैं. क्लास 12 की छात्रा अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब 11 महीने बाद स्कूल आये हैं. क्लास 11 की स्टूडेंट वैष्णवी ने बताया कि वो स्कूल आने को लेकर एक्साइटेड थी तो उनकी मां के मन में कोरोना को लेकर डर. स्टूडेंट्स का कहना है कि, स्कूल में पढ़ाई बेहतर हो सकेगी.
कल से खुल जाएंगे 6 से 8वीं तक के स्कूल
वहीं, दूसरी ओर 10 फरवरी से प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय भी खुल जाएंगे. असल में कोरोना के घटते मामले और सामान्य होते हालात को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. हालांकि, कक्षा 6 से 8 के विद्यालयों में स्टूडेंट्स पर कोई बंदिश नहीं होगी. जो आना चाहे वो आएं जो न आना चाहे वो ऑनलाइन क्लासेज करें. क्लासेज चलाने के लिए शिक्षा विभाग ने SOP भी जारी कर दी है. एक क्लास की पढ़ाई हफ्ते में दो ही दिन होगी. वहीं, किसी भी क्लास के सेक्शन में एक दिन में 50 फीसदी बच्चों को ही बुलाया जाएगा. इसे लेकर स्कूलों में सेनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
छापेमारी करने गई पुलिस को शराब माफियाओं ने बंधक बनाकर पीटा, सिपाही की मौत, दारोगा जख्मी