लखनऊ. कोरोना महामारी के कारण यूपी में कई महीनों से बंद चल रहे स्कूल आखिरकार खुलने जा रहे हैं. प्रदेश में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के सभी स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे. वहीं, एक मार्च से कक्षा एक से लेकर पांच तक के प्राइमरी स्कूल खुलेंगे. बेसिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर शासनादेश जारी किया है. बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेखुमा कुमार की ओर से जारी शासनादेश में उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्कूलों के संचावन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते बीते साल 13 मार्च को एक से लेकर 8 कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था. 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 तक स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल से पहले की तरह जैसे विद्यालय संचालित किए जाते थे, वैसे ही विद्यालय संचालित किए जाने और पठन-पाठन शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
यूपी सरकार ने स्कूल खोले जाने को लेकर गाइडलाइंस भी जारी की है. आपको बताते हैं कि स्कूलों को किन बातों का ख्याल रखना होगा
इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
- स्कूल प्रशासन को मास्क, थर्मल स्कैनर और फर्स्ट एड की व्यवस्था करनी होगी
- छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग होना जरूरी है
- क्लास में छात्र दूरी के साथ बैठेंगे
- छुट्टी के वक्त एक साथ छात्र बाहर नहीं निकल सकेंगे. उन्हें एक-एक कर छोड़ा जाएगा
- स्कूल को नियमित सैनिटाइज किया जाएगा
- स्कूल खुलने से पहले सभी कक्षाओं को सैनिटाइज किया जाएगा
- स्कूल बस को सैनिटाइज करवाया जाएगा
- सभी छात्रों का मास्क पहनना अनिवार्य है
ये भी पढ़ें: