Schools Closed in Aligarh: अलीगढ़ में 23 और 24 सितंबर को भारी बारिश की संभावना, बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सभी स्कूल 23 और 24 सितंबर को बंद रहेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
![Schools Closed in Aligarh: अलीगढ़ में 23 और 24 सितंबर को भारी बारिश की संभावना, बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल Schools Closed in Aligarh District Due To Heavy Rainfall Forecast in UP Schools Closed in Aligarh: अलीगढ़ में 23 और 24 सितंबर को भारी बारिश की संभावना, बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/3920ece69ada4de36fa5eefa210a2dbd1663849261047208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh Rain) में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह जगह-जगह पानी भर (Water Logging) गया है. पूरा शहर पानी से लबालब है. हालत ये है कि लोगों का आना-जाना तक मुश्किल हो गया है. वहीं मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले दो दिन भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसे देखते हुए जनपद में सभी स्कूलों (School) में 23 और 24 सितंबर को अवकाश का एलान किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है.
23-24 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
मौसम विभाग ने अलीगढ़ में अगले दो दिन भी भारी बारिश का अंदेशा जताया है. जिसको देखते हुए जिला बीएसए ने ये बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अगले दो दिन 23-24 सितंबर को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. विभाग की ओर से जारी ये आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए हैं. जनपद में लगातार हो रही बारिश से बिगड़े हालात के बाद ये फैसला लिया गया है. जनपद में लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं. यहां पर हो रहे स्मार्ट सिटी के काम की वजह से जगह-जगह सड़कें खुदी हुई है जिसकी वजह से जलभराव हो गया है. गलियों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है ऐसे में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
अलीगढ़ में बारिश से हालात बेहद खराब
शहर में हुए जलभराव की वजह से अक्सर कई तरह के हादसे हो जाते हैं. खासतौर से छोटे बच्चों को इससे काफी परेशानी हो सकती है ऐसे में स्कूली बच्चों को ऐसी परेशानियों से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है. इस बीच नगर आयुक्त अमित आसेरी ने भी गांधी पार्क शेल्टर होम, महानगर के जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया और बारिश के फोरकास्ट को देखते हुए अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम अलीगढ़ को अलर्ट करते हुए अधीनस्थों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)