Uttarakhand School Closed News: उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से तबाही जैसे हालात हो गए हैं. नदियों के बढ़ते जलस्तर की वजह से प्रदेश के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. भारतीय मौसम विज्ञान ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस स्थिति में स्कूल-कॉलेज में पढ़ाने करने वालों बच्चों को अपने शिक्षण संस्थान तक पहुंचना किसी चैलेंज से कम नहीं है. इसलिए देहरादून जनपद और नगर क्षेत्र में 26 जुलाई को स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
देहरादून में शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. भारी बारिश को देखते हुए देहरादून के डीएम सोनिका ने ये फैसला लिया है. डीएम के दिशा-निर्देश पर आदेश जारी हुए हैं. देहरादून में बारिश को देखते हुए कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
देहरादून में स्कूल बंद
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है, जिसको देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी ने अहम फैसला लिया है. बारिश के समय स्कूल बंद के इस फैसले को छात्रों के परिजनों ने स्वागत किया है. क्योंकि बारिश की वजह से नाले उफान पर हैं. सड़कों पर चारों ओर केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसे में स्कूल जाना बहुत ही चैलेंज की बात है.
भारी बारिश ने मचाया कोहराम
मासून का मौसम में उत्तराखंड में भारी बारिश ने काफी कोहराम मचा रखा है. आलम यह है कि उत्तराखंड के कई इलाकों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कें पानी की बहाव में कट गई हैं. ऐसे में आम जनमानस काफी परेशान है. ऐसे में देहरादून के डीएम सोनिका ने बच्चों के हितों को देखते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. भारी बारिश के चलते सड़कें बंद हो गई है. तो वहीं कई इलाकों में पहाड़ का मालवा गिरने से हाईवे बंद हो गया है, जिसे खोलने के लिए प्रशासन काम कर रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तराखंड के देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है.
ये भी पढ़ें: CM योगी के साथ बैठक में क्यों शामिल नहीं हो रहे केशव प्रसाद मौर्य, अब सामने आई बड़ी वजह?