(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
School Opening in UP: 1 सितंबर से खुलेंगे 6 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल! सीएम ने दिए दाखिले की प्रक्रिया के निर्देश
School Opening in UP यूपी में 1 सितंबर से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को खोलने की तैयारी है. सीएम ने कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया के निर्देश जारी किए हैं.
School Opening in UP: यूपी में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खुल सकते हैं. 1 सितंबर से स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, आज टीएम 9 की अहम बैठक हुई थी. बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया के निर्देश जारी किए हैं. बैठक में सीएम ने कहा स्थिति का आंकलन कर एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है.
16 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
बता दें कि कुछ ही दिन पहले सरकार ने 16 अगस्त से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया. इन स्कूलों को 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही खोला जाएगा. इस दौरान स्कूल प्रशासन को कोविड नियमों का पालन करने का कहा गया है.
इसके अलावा सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने की भी घोषणा की है. जारी निर्देशों के मुताबिक, 1 सितंबर से प्रदेश में कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को भी खोला जाएगा. इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रोमोटेड छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी.
कोविड नियमों का पालन जरूरी
स्कूल आने वाले छात्रों को कोविड नियमों का पालन करना जरूरी होगा. छात्रों का स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य है. स्कूलों में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी. साथ ही छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. गाइडलाइंस के मुताबिक, छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने परिजनों की लिखित सहमति लेना अनिवार्य होगा. लिखित सहमति ना होने पर छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: