School Reopens in Uttarakhand: कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. हालांकि संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के बाद अब अलग-अलग राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. उत्तराखंड में भी आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खोल दिए गए हैं. कई दिनों तक बंद रहे स्कूल आज छात्रों से गुलजार दिखे. स्कूल में आए छात्र काफी उत्साहित दिख रहे थे. मास्क लगाकर स्कूल पहुंचे छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. साथ ही स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है. स्कूलों को करीब 4 महीने बाद खोला गया है.


देहरादून में विवेकानंद स्कूल के प्रिंसिपल एके​ सिंह ने बताया, "बच्चे स्कूल आकर बहुत उत्साहित हैं. कुछ अभिभावकों ने स्कूल आने की सहमति नहीं दी है, उनके लिए हमने ऑनलाइन व्यवस्था रखी है."






उत्तराखंड सरकार 27 जुलाई को माध्यमिक छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दी थी. सरकार ने निर्देश दिये हैं कि स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. यही नहीं, जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या ज्यादा हो, वहां पर दो शिफ्ट में स्कूलों को संचालित किया जाए. राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी जानकारी दी है.


ये भी पढ़ें:


सावन का दूसरा सोमवार: केदारनाथ धाम में पसरा सन्नाटा, चारधाम यात्रा शुरू होने का इंतजार


उत्तराखंड: बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर जागेश्वर धाम में गाली-गलौज करने का आरोप, केस दर्ज