लखनऊ: कोरोना संक्रमण काल में यूपी सरकार स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 15 फरवरी से उच्च प्राथमिक और एक मार्च से प्राथमिक विद्यालय खोलने की तैयारी कर रही है. स्कूलों को खोलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फैसला ले सकते हैं.


स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अफसरों को निर्देश दिया था कि स्कूलों को खोलने के संबंध में कार्य शुरू किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ही कक्षाएं चलाई जाएं. सीएम के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने राज्य में कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी थी. कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने का प्रस्ताव है.


ये भी पढ़ें:



गौ संरक्षण केंद्रों को रोजगार का बड़ा जरिया बनाने की तैयारी में है योगी सरकार, निर्देश जारी


UP Budget 2021: किसानों और युवाओं का ध्यान रखेगी योगी सरकार, स्किल डेवलपमेंट पर रहेगा फोकस