नई दिल्ली, एजेंसी। राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। सोमवार को भी कई इलाकों में उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है।


फंस गए थे बच्चे


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखने का एलान किया है। इससे पहले सोमवार को ऐसी खबरें भी आईं थी जब प्रदर्शन के दौरान कई स्कूली बच्चे फंस गए थे।


उत्तर पूर्वी जिले में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि, 'दिल्ली में हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी जिले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में मैंने मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की है कि इस जिले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए।'



परीक्षा पर सीबीएसई ने दी ये जानकारी
मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट के बाद सीबीएसई की ओर से बयान सामने आया। इसमें सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि मंगलवार को होने वाली परीक्षा के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली में कोई परीक्षा केंद्र नहीं है। उन्होंने बताया कि कल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली के पश्चिमी भाग में 18 केंद्रों पर केवल बारहवीं कक्षा के छात्रों के चार विषयों की परीक्षाएं हैं।