Meerut Scrap Dealer Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरधना थाना क्षेत्र में एक स्क्रैप व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो हमलावरों ने मंगलवार दोपहर में इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि हत्या से पूर्व हमलावरों के साथ युवक की हाथापाई भी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में लूट और रंजिश दोनों बिंदुओं को लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में आक्रोश है.
फरार हुए आरोपी
दरअसल, मेरठ के खिर्वा गांव का रहने वाला 18 वर्षीय सुहैल पुत्र निजामुद्दीन थाना सरधना क्षेत्र के दबथुवा गांव में मेरठ-करनाल हाइवे पर स्क्रैप का कारोबार करता था. आज दोपहर को अचानक बाइक पर सवार दो युवक स्क्रैप व्यापारी के पास पहुंचे, कुछ देर बात करने के बाद दोनों युवकों की स्क्रैप व्यापारी सुहैल से हाथापाई भी हुई जिसके बाद हमलावरों ने दुकान के बाहर ही सुहैल को गोली मार दी. हमले में सुहैल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मेरठ की ओर फरार हो गए.
जल्द गिरफ्तार होंगे हमलावर
दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुचा. एसपी देहात केशव कुमार और सीओ आरपी शाही भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने मृतक के दोनों मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं. बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले व्यापारी ने काफी मात्रा में स्क्रैप बेचा था. स्क्रैप की गाड़ी जाने के कुछ देर बाद ही दोनों हमलावर युवक मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वो सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
राजभर का विवादित बयान, कहा- BJP के कई नेताओं ने अपनी बेटियों की शादी मुस्लिमों से कराई, उनका DNA एक