BJP नेता को पकड़ने Aligarh पहुंची बंगाल पुलिस के साथ मारपीट, CM ममता के सिर पर रखा था 11 लाख का इनाम
Aligarh News: अलीगढ़ में बीती रात उस वक्त हंगामा हो गया जब बंगाल पुलिस एक स्थानीय बीजेपी नेता को पकड़ने पहुंची थी. बीजेपी नेता ने सीएम ममता बनर्जी के सिर पर 11 लाख का इनाम रखा था.
![BJP नेता को पकड़ने Aligarh पहुंची बंगाल पुलिस के साथ मारपीट, CM ममता के सिर पर रखा था 11 लाख का इनाम scuffle broke out between locals and a team of West Bengal Police in Aligarh ANN BJP नेता को पकड़ने Aligarh पहुंची बंगाल पुलिस के साथ मारपीट, CM ममता के सिर पर रखा था 11 लाख का इनाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/cefff3318e3a949d24c8e4aeb4edc78c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Bengal Police Clash: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के सिर पर 11 लाख रुपये का इनाम रखने वाले बीजेपी नेता को पकड़ने गई पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मारपीट हुई है. कुछ पुलिसकर्मी अलीगढ़ में बीजेपी नेता को पकड़ने के लिए गए थे. सिविल ड्रेस में दबिश देने पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई. हालांकि मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उन्हें बचाया और सुरक्षित वहां से बाहर निकाला. दोनों पुलिसवालों पर बीजेपी नेताओं ने घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. वहीं, अलीगढ़ पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है.
पूरे मामले में अलीगढ़ के एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस ने बिना कोई जानकारी दिए हमारे कार्यकर्ता योगेश के घर पर जाकर दबिश देने का काम किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से कुछ तथाकथित लोग आए थे जो सिविल में आए थे. यहां के पुलिस वाले बता रहे हैं कि उनको गुमराह करके ले गए थे. हमने बंगाल पुलिस के खिलाफ तहरीर लिख कर दी है. उन्होंने घर में घुसकर बिना जानकारी के अभद्रता की है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व शोषण का प्रयास किया है.
उधर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान का कहना है कि दूसरे राज्य से पुलिस से कुछ लोग आए थे. हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. अभी हम जानकारी करने का प्रयास कर रहे हैं और जांच करके ही कुछ आगे कार्यवाही करेंगे.
ममता के सिर पर रखा था 11 लाख का इनाम
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में अलीगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता योवेश वार्ष्णेय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. योगेश वार्ष्णेय पश्चिम बंगाल के वीरभूम में हनुमान भक्तों की पिटाई किये जाने से नाराज थे. योगेश वार्ष्णेय के इस बयान के बाद उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस लगातार योगेश की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी. इससे पहले भी पश्चिम बंगाल पुलिस योगेश को गिरफ्तार करने आई थी, लेकिन पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. शुक्रवार को फिर बंगाल पुलिस योगेश घर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें:
Terrorist Arrest: प्रयागराज में एक और संदिग्ध आतंकी ने किया सरेंडर, फेसबुक पर लाइव कहा- बेगुनाह हूं
Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, स्थानीय लोगों में उत्साह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)