अमरोहा: यहां के थाना गजरौला में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश के पैर में लगी गोली दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.घायल बदमाश को जिला अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ वाहन चेकिंग के दौरान हुई. बदमाश ट्रक में सवार थे. इन बदमाशों ने 26 दिसंबर को दिया था लूट की घटना को अंजाम. बदमाशों ने टैंकर चालक को बंधक बनाकर 10 टायर लूट लिए थे और फरार हो गए थे. घायल बदमाश से एक तमंचा दो कारतूस और लूट की घटना में प्रयोग हुआ ट्रक बरामद किया गया है.


कब हुई थी कैंटर से लूटपाट


आपको बता दें पूरा मामला अमरोहा के थाना गजरौला का है. 26 दिसंबर को दिल्ली की ओर से जा रहे ट्रक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक  से टायर लूटकर लुटेरे फरार हो गए थे. पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी. नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही थी. इस दौरान विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.


एक तेज रफ्तार ट्रक धनोरा मार्ग की ओर जा रहा था. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. इस पर वह बैरियर तोड़कर आगे बढ़ा और ट्रक ड्राइवर गन्ने के खेत में पुलिस पर फायर झोंकते हुए फरार होने की कोशिश की.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगने के  बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम नबी हसन निवासी जिला संभल बताया है. इस बदमाश का दूसरा साथी रात के अंधेरे का फायदा उठात हुए मौके से फरार हो गया.उसकी तलाश पुलिस कर रही है. गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपी के पास से एक तमंचा दो कारतूस और एक लूट में प्रयोग हुए ट्रक को बरामद किया गया है. 


पुलिस ने क्या जानकारी दी


सीओ गजरौला अरुण कुमार ने बताया कि रात करीब पौने 12 बजे जब हमारी पुलिस पार्टी चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक ट्रक धनौरा मंडी ओर से बड़ी तेजी से आया.पुलिस पार्टी ने जब उसे रोकने का प्रयास किया गया,तो ट्रक पर सवार व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया और वहां से भागने लगा. इस पर पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया. इसके बाद भी दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पर फिर से फायर किया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके दूसरे साथी की काफी तलाश की गई.लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी बदमाश संभल जिले का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि बदमाशों से बरामद ट्रक का इस्तेमाल कैंटर से 26 दिसंबर को टायर लूटने में किया गया था.


ये भी पढ़ें


UP Politics: 'हमारा मकसद विपक्षी एकता नहीं', अखिलेश यादव के बयान पर जयराम रमेश का पलटवार