SDM ज्योति मौर्य मामले में मनीष दुबे को HC से राहत, अगस्त में होगी अगली सुनवाई
UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसडीएम ज्योति मौर्या के मामले में मनीष दुबे के निलंबन पर रोक लगा दी है. एसडीएम ज्योति मौर्या मामले में अब अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में इस मामले की सुनवाई होगी.
Prayagraj News: यूपी की विवादित एसडीएम ज्योति मौर्या के पति की शिकायत पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के निलंबन का मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. निलंबित होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मनीष दुबे के निलंबन पर रोक लगा दी है. जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई.
आपको बता दें कि मनीष दुबे की पोस्टिंग गाजियाबाद में थी. आरोपी कमांडेंट मनीष दुबे को पिछले साल जांच के बाद निलंबित किया गया था. मनीष दुबे ने पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने निलंबन को चुनौती दी थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मनीष दुबे की याचिका पर ACS होमगार्ड और डीजी होमगार्ड से जानकारी मांगी थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो हफ्ते में कोर्ट में दाखिल करनी की जानकारी होगी.
पिछले साल मनीष दुबे को किया गया था सस्पेंड
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मनीष दुबे की याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से जानकारी मांगी है. यूपी सरकार को तीन दिनों में जवाब दाखिल करने को कहा गया है. हाईकोर्ट इस मामले में 26 जुलाई को फिर से सुनवाई करेगा. मनीष दुबे की याचिका पर जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई. गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट रहे मनीष दुबे को पिछले साल नवंबर महीने में सस्पेंड कर दिया गया था.
अगस्त महीने में इस मामले की होगी सुनवाई
एसडीएम ज्योति मौर्या मामले में अब अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में इस मामले की सुनवाई होगी. पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति ने गाजियाबाद में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद याची को निलंबित कर दिया गया था. उसे लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया था.याची मनीष दुबे ने निलंबन के आदेश को याचिका के माध्यम से चुनौती दी है. याचिका में निलंबन आदेश को अवैधानिक बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: आगरा किला में शुरू हुआ लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल, इन भाषा में किया जाएगा शो