Uttarakhand: एसडीएम ने एम्बुलेंस संचालकों के साथ की बैठक, आपालकालीन सेवाओं के लिए मांगा सहयोग
उत्तराखंड के खटीमा में एसडीएम ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस संचालकों से सहोग मांगा है.
खटीमा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खटीमा प्रशासन द्वारा जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किये जाने की कवायद की जा रही है. वहीं, इसी कड़ी में खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने खटीमा तहसील सभागार में पुलिस प्रसासन व एम्बुलेंस संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीएम द्वारा वर्तमान हालातों में खटीमा अस्पताल में कोरोना संक्रमन काल को देखते हुए निजी एम्बुलेंस संचालकों से रोज एक एम्बुलेंस का सहयोग मांगा गया. सभी एम्बुलेंस संचालक बारी बारी से अपने एम्बुलेंस वाहनों की सरकारी अस्पताल को सेवा देने पर हामी भरी.
एसडीएम ने मांगा सहयोग
एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने मीडिया को बताया कि, कोरोना की दूसरी लहर के चलते रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके चलते आज उन्होंने एंबुलेंस संचालकों के साथ मीटिंग की है, और उनकी अपील पर एम्बुलेंस एसोशिएशन ने भी कोविड काल मे अपना हर संभव सहयोग दिए जाने की बात कही है.
वहीं, एसडीएम के अनुसार चिकित्सा एमरजेंसी के चलते सरकारी एम्बुलेंस अक्सर बिजी रहती है, इसलिए एक एम्बुलेंस सरकारी अस्पताल को 24 घण्टे सेवा हेतु मिल सके इसके लिए निजी एम्बुलेंस संचालकों की बैठक ले, उनसे सहयोग मांगा गया है. ताकि एम्बुलेंस के सरकारी अस्पताल में मौजूद रहने से किसी भी एमरजेंसी की दशा में मरीजों को सुविधा मिल सके. वहीं, एम्बुलेंस संचालकों ने भी इस प्रशासन को सहयोग की बात कही है.
ये भी पढ़ें.