हमीरपुर, एबीपी गंगा। सरकारी महकमों में रिश्वतखोरी के मामलों कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में देखने को मिला है। जहां एसडीएम के पेशकार का एक किसान से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि एसडीएम के पेशकार ने किसान से खतौनी की पक्की नकल लेने के नाम पर रिश्वत मांगी और रिश्वत न देने पर पक्की नकल देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मजबूरन किसान को उसे रिश्वत देनी पड़ी, हालांकि रिश्वतखोजी की ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।


किसान ने खुद बनाया रिश्वतखोरी का वीडियो


दरअसल, किसान ने इस रिश्वतखोरी का वीडियो बना लिया और खुद एसडीएम के सामने वीडियो पेश कर दिया। फिलहाल वीडियो देखते ही एसडीएम ने पेशकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दे दिए है।



इस तरह हर काम का रेट तय है


बुंदेलखंड के बदहाल किसानों से सरकारी अधिकारी और कर्मचारी कैसे अपनी जेबें भर रहे है। इसका ताजा नमूना है ये वायरल वीडियो है। जिसमें किसान विवेक कुमार तहसील में अपने खेतों की खतौनी की पक्की नकल निकलवाने के लिए पहुंचे और इस पक्की नकल को लेने के लिए उन्हें एसडीएम के पेशकार राजू को 40 रुपये रिश्वत देनी पड़ रही है , एक किसान से 40 रुपये तो अंदाजा लगाइये 10 किसानों से 400 रुपये, और एक दिन में कम से कम 50 से 100 किसान खतौनी निकलवाने तहसील पहुंचते हैं। ऐसे में यहां हर काम का रेट फिक्स है जो मजबूरन किसानों को देना पड़ता है।


पेशकार पर कार्रवाई के आदेश 


हालांकि, इस किसान ने हिम्मत कर पेशकार की रिश्वतखोरी का वीडियो बना लिया और खुद आलाधिकारियों के सामने पेश हो गया ,फिर क्या अपनी किरकिरी से बचने के लिए एसडीएम ने पेशकार पर कानूनी कार्रवाई के आदेश दे दिए है।