वाराणसी: हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही काशी में अहमदाबाद की तर्ज पर सी प्लेन चलाने की कवायद तेज कर दी गयी है. जमीनी सर्वे हो चुका है और इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा भी जा चुका है. रामनगर मल्टीमॉडल टर्मिनल से सी प्लेन के संचालन की योजना है और अगर शासन को प्रस्ताव पसंद आता है तो जल्द ही काशी में गंगा की लहरों के बीच लोगों को आकर्षित करता नजर आएगा. इसके लिए तैयारी पूरी है और काशी के आकर्षण के साथ ही यह प्रयागराज, गोरखपुर और अयोध्या तक लोगों को सफर का आनंद देगा.


अखनंदा क्रूज कंपनी को मिला सरकारी क्रूज और जहाज का टेंडर


आपको बता दें कि कोरोना की विभीषिका से पर्यटन प्रभावित हुआ है. अब पर्यटन को एक नए रूप में सामने लाने की तैयारी है. वाराणसी में श्रावण से पहले अलखनन्दा क्रूज के अलावा पर्यटन विभाग का क्रूज और रोरो बोट चलती नजर आएगी. इसके लिए भी टेंडर हो चुका है और अखनन्दा क्रूज कम्पनी को इसका टेंडर मिला है. 


निखरेगा पर्यटन


इस बार खास तरह की धार्मिक फ़िल्म के साथ तीन और बड़ी जहाज गंगा में उतरकर लोगों को आकर्षित करने वाली हैं. पर्यटन का नया रूप काशी को नया आयाम प्रदान करेगा. साथ ही धार्मिक सर्किट को मजबूत करेगा और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.


ये भी पढ़ें-


प्रयागराज: 40 लाख रुपये के साथ पकड़े गए सपा एमएलसी मान सिंह, मुचलके पर पुलिस ने छोड़ा


पत्नी के प्रेम में पागल पति ने पकड़ा 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली का तार, गंवाए दोनों हाथ