Coronavirus: तब्लीगी जमात में शामिल 157 लोगों की तलाश तेज, सीएम योगी ने की हालात की समीक्षा
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज तब्लीगी जमात में उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के 157 लोग शामिल हुए थे। जमात में शामिल लोगों को तलाश कर अब सभी को वहीं तत्काल क्वारंटाइन किया जाएगा, जहां पर यह लोग मिल रहे हैं।
लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली से बिना किसी चिकित्सीय जांच के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले तब्लीगी मरकज जमात में शामिल होने वाले 157 लोगों की तलाश तेज हो गई है। इस मामले को लेकर सीएम योगी ने मगंलवार को शाम में मेरठ और सहरानपुर मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हालात की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद डीजीपी एचसी अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों को मुस्तैद कर दिया है। जमात में शामिल लोगों को तलाश कर अब सभी को वहीं तत्काल क्वारंटाइन किया जाएगा, जहां पर यह लोग मिल रहे हैं। लखनऊ, आगरा, मथुरा, मेरठ, बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, शामली तथा मुजफ्फरनगर और बहराइच में पुलिस की छापेमारी के बाद काफी लोग मिले हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज तब्लीगी जमात में उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के 157 लोग शामिल हुए थे। इनमें शामिल तेलंगाना के 10 लोगों की कोरोना पॉजिटिव से मौत के बाद देश में खलबली मच गई है। इसमें विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। चार दिन के जलसे में विदेशी बिना स्क्रीनिंग के शामिल होने में सफल रहे थे। इसके बाद देश में काफी खलबली मची है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 8 जिलों से 70 लोग गए थे, गाजियाबाद से 6, बिजनौर से 12, मुजफफरनगर से 28, सहारनपुर से 7, बागपत से 4, मेरठ से 8, हापुड़ से 2 और शामली से 3 जमाती निजामुददीन मरकज में शामिल हुए थे। आपको बता दें कि पुलिस ने मेरठ परतापुर के काशी गांव से 14 जमातियों को क्वारटींन किया है वही, सहारनपुर के देवबंद से भी 14 जमाती को क्वारटींन किया गया है।